बेहद लंबे इंतजार के बाद आखिरकार IPL (Indian Premium League) के रोमांचक खेल की शुरुआत 19 सितंबर से हो गई है, लेकिन क्रिकेट लवर्स की परेशानी अभी भी खत्म नहीं हुई है,
फिलहाल उनकी सबसे बड़ी चिंता है, कि आखिर IPL Free me Live Kaise dekhe? Covid-19 के कारण इस साल Cricket प्रेमी मैच देखने स्टडीयम नही जा पाएगे। ऐसे में सबसे बडा सवाल उठता है की Live IPL Match kaise dekhe और कहाँ देखे ?
पर अब फिक्र की कोई बात नहीं है, क्योंकि आज हम इस पोस्ट में क्रिकेट लवर्स की सारी समस्याओं का हल बताने वाले है, तो देर किस बात की आइए जानते हैं, IPL Match kaise dekhe free me ? और Hotstar par free IPL live kaise dekhe??
IPL Match kaise dekhe free me 2020 | Live Streaming IPL T20
जैसा कि आप सब जान रहे हैं, कि कोरोनावायरस या कोविड-19 (Covid-19) के कारण इस साल IPL 2020 भारत के बजाए संयुक्त अरब अमीरात यानी यूएई (UAE) में खेला जा रहा है और हर कोई चाहता हैं, कि अपने परिवार के साथ घर बैठकर मैच का लुत्फ उठा सकें।
लेकिन रोजमर्रा के मशरूफियात के दौरान ऐसा मुमकिन नहीं हो पाता और फिर उनके पास आखिरी Option बचता है, कि वह अपने मोबाइल पर मोबाइल एप्लिकेशन डाउनलोड करें और कभी भी, कहीं भी Live IPL match का आनंद उठाएं और साथ ही IPL 2020 Live Cricket Score से अपडेट रहें
Top 5 IPL Live Streaming App
हर साल की तरह इस साल, आप Hotstar पर IPL 2020 Live Streaming नहीं देख सकते, क्योंकि इस साल जिनके पास Disney +Hotstar का सब्सक्रिप्शन नहीं है, वह Free में IPL 2020 नहीं देख पाएंगे।
वैसे तो, क्रिकेट हर उम्र के लोगों को पसंद है, लेकिन सब्सक्रिप्शन लेना सबके बस की बात नहीं होती और इसी वजह से उन्हे समझ नही आता, की IPL Free me Live kaise dekhe.
यह भी पढ़िए :- Faug Game Download Apk | Faug Game Install Android / IOS Phone
इसलिए आज मैं Live IPL match kaise dekhe और IPL Free me Live Kaise Dekhe इन सभी सवालों के जवाब इस पोस्ट में बताने वाला हूँ, IPL Live free में देखने के लिए आपको अपने स्मार्टफोन पर mobile Apk download करने होंगे जिसके बाद आप अपने फोन पर IPL Free me Live देख पाएगें।
तो आईये जानते है, कि Top 5 IPL Live Streaming App कौन-कौन से है, जिसकी मदद से आप IPL Live Free में देख सकते है ।
Oreo Tv App Live IPL T20 Cricket
Oreo Tv App में आप IPL क्रिकेट मैच का लुत्फ उठा सकते हैं। यह App स्मार्टफोन और डेक्सटॉप उपयोगकर्ताओं के लिए सबसे अच्छा विकल्प है। यह एक Online Live Streaming प्लेटफॉर्म है, जहां आप कई प्रकार के Games के Live Streaming देखने का आनंद उठा सकते हैं।
Oreo Tv App में मौजूद सभी सामग्री को सही ढ़ंग से मेंटेन किया जाता है, जैसे Sport section में केवल Sports Video ही उपलब्ध है, TV show Section में धारावाहिक जैसे वीडियोस शामिल है और मूवी सेक्शन में सभी प्रकार के नए और पुराने मूवीस उपलब्ध है तथा इसी प्रकार के विभिन्न चैनल्स में उनके हिसाब से वीडियोस मौजूद है, जिसका आप जब चाहे आनंद ले सकते हैं।
Mobdro TV App
यह एक बहुत नामी-ग्रामी Online Streaming प्लेटफॉर्म है। इस मोबाइल एप्लीकेशन की सहायता से आप विभिन्न प्रकार के खेलों का आनंद ले सकते हैं, जैसे क्रिकेट फुटबॉल, कबड्डी, हॉकी इत्यादि।
इस मशहूर App की मदद से आप फुटबॉल, क्रिकेट या अन्य प्रकार के खेलों को आसानी पूर्वक मुफ्त में लाइव देख सकते हैं। इसके लिए आपको सब्सक्रिप्शन की आवश्यकता भी नहीं है और इस प्लेटफार्म को आप अपने स्मार्टफोन पर डाउनलोड करके IPL क्रिकेट मैच का आनंद भी ले सकते हैं।
Reliance Jio TV Make in India live streaming
Reliance Jio TV आज के दौर का वह सिम, जिसे हमारे देश का हर शख्स इस्तेमाल करता है। आजकल Reliance Jio सिम और उसके Apps, हर किसी के स्मार्टफोन में देखने को आसानी से मिल जाते हैं। इसलिए यदि आप भी Jio sim उपयोग्कर्ता है, तो आप अपने स्मार्टफोन पर मुफ्त IPL 2020 Live Streaming का आनंद ले सकते हैं।
इसके लिए आपको केवल अपने स्मार्टफोन पर Reliance Jio TV App को Google Play store द्वारा डाउनलोड करनी होगी और फिर जब चाहे, जहां चाहे IPL 2020 live Streaming का लुत्फ ले सकते हैं।
Thop Tv App live streaming IPL T20 match
इस साल IPL 2020 देखने के लिए आप Thop Tv App का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। Thop Tv App बिल्कुल Oreo Tv App की तरह ही होती है और यह एक अच्छा विकल्प है। जिसमें आप कभी भी IPL Free me Live देख सकते हैं।
यहां आपको बहुत से Channels मुफ्त देखने को मिलेंगे जिनमें से कई प्रकार के Live Sports चैनल भी हैं,जिसे आप मुफ्त में देख सकते हैं। Thop Tv App, Google Play Store में उपलब्ध नहीं है। इसे आप Online Apk Downloading website से आसानी पूर्वक Download किया सकता हैं।
HD streamz Android Application
19 देशों में 1000 से ज्यादा लाइव टीवी और रेडियो चैनल्स HD streamz द्वारा प्रदान की जाती है।
इसमे बहुत से देश शामिल है, जैसे – भारत, अमेरिका, बांग्लादेश, ब्रिटेन, पाकिस्तान, सऊदी अरब, पुर्तगाल, आयरलैंड, स्पेन, दक्षिण अफ्रीका, मयांमार, कनाडा, रोमानिया, नेपाल, संयुक्त अरब अमीरात, जर्मनी, कतर,नीदरलैंड इत्यादि।
यह App Online Free Live Streaming के लिए प्रचलित है। यहां आप बिना सब्सक्रिप्शन किए मुफ्त में IPL 2020 क्रिकेट मैच का आनंद उठा सकते हैं।
इसके लिए आपको HD streamz Download तथा Install करना है, जिसके बाद आप अपनी पसंद के कोई भी चैनल चुन सकते है, खासतौर पर वह चैनल जहां आपको Live IPL 2020 मैच देखने को मिले और फिर आप लाइव मैच देख सकते हैं।
हमारे इस पोस्ट को पढ़कर अब आप जान चुके होंगे कि IPL Free me Live kaise dekhe और इसे देखने के लिए Top 5 IPL Live Streaming App कौन-कौन से हैं, अब आप इनमें से कोई भी अपने पसंद के App चुनकर इस सीजन की पूरे Live IPL Match आसानीपुर्वक देख सकते है। मै उम्मीद करता हूं कि हमारा यह पोस्ट आपके लिए बेहद मददगार साबित हुआ होगा।