दोस्तों आपने ब्लॉगर या वेबसाइट की पोस्टों को अवश्य देखा होगा, कई ऐसे ब्लॉगर बने हुए हैं। जिनके पोस्ट के URL में Date or Month दिखाई देता है। Remove Date From Blogger Post URL
मतलब यह है, कि यूआरएल की Parmalink मैं date लिखा हुआ होता है। जब आप कोई भी पोस्ट क्रिएट करते हैं। तब आप Parmalink को जरूर बनाते हैं। ज्यादातर blogger अपने blog पर इस बात का ध्यान नहीं देते हैं, कि उनके पोस्ट की Parmalink मैं date लिखी हुई आ रही है।
हालांकि जो लोग काफी समय से Blogging कर रहे हैं। उन लोगों को इस बात का पता है और उन्होंने अपनी website की post से हमेशा के लिए parmalink मैं उपस्थित date को हटा देते हैं। लेकिन नए blogger इस बात पर ध्यान नहीं देते हैं। यह कई तरीके से आप की वेबसाइट पर बुरा प्रभाव पर डालती है। आज हम इस आर्टिकल में ब्लॉगर में parmalink से date को कैसे हटाए, इसके बारे में बात करेंगे।
Ask For Google Community Remove Date From Blogger Post URL
parmalink क्या है?
जब आप कोई भी पोस्ट अपने blogger पर Publish करते हैं। तब आपको एक URL दिया जाता है। यह URL जिसके जरिए लोग आपकी उस वेबसाइट पर पहुंचते हैं। मतलब यह है, कि आपके द्वारा डाली गई पोस्ट का एक link जिसके जरिए visitor आपकी वेबसाइट तक पहुंच सके उसे parmalink कहते हैं।
How To Remove Date From Blogger Post URL Step By Step In Hindi
आप अपने blogger की post की parmalink को आसानी से edit कर सकते हैं। इस parmalink का date आप हटा सकते हैं। अपने blogger के post किए parmalink का date हटाने के लिए नीचे दिए गए step को follow करें।
- यह भी पढ़िए :- WordPress Par Website Kaise Banaye Complete Guide
सबसे पहले आपको अपने blogger में login करना होगा। उसके पश्चात आपको अपने blogger की theme template option पर जाकर click करें।
Theme के option पर पहुंच जाने के पश्चात edit HTML पर click करें।
अब यहां पर सबसे ऊपर head tag मिल जाएगा। इस head को आप ctrl+f की सहायता से भी ढूंढ सकते है।
उसके पश्चात अब आपको head के नीचे कुछ और डालने होंगे यह एचटीएमएल कोड आपको नीचे दिए गए हैं। इन code को हेड के नीचे कॉपी – पेस्ट करना है। अब आप को save theme पर क्लिक करना है।
<script type="text/javascript"> //<![CDATA[ // BloggerJS v0.3.1 // Copyright (c) 2017-2018 Kenny Cruz // Licensed under the MIT License var urlTotal,nextPageToken,postsDatePrefix=!1,accessOnly=!1,useApiV3=!1,apiKey="",blogId="",postsOrPages=["pages","posts"],jsonIndex=1,secondRequest=!0,feedPriority=0,amp="&"[0];function urlVal(){var e=window.location.pathname,t=e.length;return".html"===e.substring(t-5)?0:t>1?1:2}function urlMod(){var e=window.location.pathname;"p"===e.substring(1,2)?(e=(e=e.substring(e.indexOf("/",1)+1)).substr(0,e.indexOf(".html")),history.replaceState(null,null,"../"+e)):(e=(e=postsDatePrefix?e.substring(1):e.substring(e.indexOf("/",7)+1)).substr(0,e.indexOf(".html")),history.replaceState(null,null,"../../"+e))}function urlSearch(e,t){var n=e+".html";t.forEach(function(e){-1!==e.search(n)&&(window.location=e)})}function urlManager(){var e=urlVal();0===e?accessOnly||urlMod():1===e?getJSON(postsOrPages[feedPriority],1):2===e&&(accessOnly||history.replaceState(null,null,"/"))}function getJSON(e,t){var n=document.createElement("script");if(useApiV3){var o="https://www.googleapis.com/blogger/v3/blogs/"+blogId+"/"+e+"?key="+apiKey+"#maxResults=500#fields=nextPageToken%2Citems(url)#callback=bloggerJSON";nextPageToken&&(o+="#pageToken="+nextPageToken),nextPageToken=void 0}else o=window.location.protocol+"//"+window.location.hostname+"/feeds/"+e+"/default?start-index="+t+"#max-results=150#orderby=published#alt=json-in-script#callback=bloggerJSON";o=o.replace(/#/g,amp),n.type="text/javascript",n.src=o,document.getElementsByTagName("head")[0].appendChild(n)}function bloggerJSON(e){var t=[];if(useApiV3||void 0===urlTotal&&(urlTotal=parseInt(e.feed.openSearch$totalResults.$t)),useApiV3){try{e.items.forEach(function(e,n){t.push(e.url)})}catch(e){}nextPageToken=e.nextPageToken}else try{e.feed.entry.forEach(function(n,o){var r=e.feed.entry[o];r.link.forEach(function(e,n){"alternate"===r.link[n].rel&&t.push(r.link[n].href)})})}catch(e){}urlSearch(window.location.pathname,t),urlTotal>150?(jsonIndex+=150,urlTotal-=150,getJSON(postsOrPages[feedPriority],jsonIndex)):nextPageToken?getJSON(postsOrPages[feedPriority]):secondRequest&&(nextPageToken=void 0,urlTotal=void 0,jsonIndex=1,secondRequest=!1,0===feedPriority?(feedPriority=1,getJSON("posts",1)):1===feedPriority&&(feedPriority=0,getJSON("pages",1)))}function bloggerJS(e){e&&(feedPriority=e),urlManager()}bloggerJS();
5. जैसे ही आप Save theme पर क्लिक कर देते हैं। तो आपके ब्लॉगर के post की URL में से date remove हो जायेगा हैं।
ब्लॉगर के पोस्ट की parmalink में से date टाने के फायदे
ब्लॉगर पोस्ट की URL में से date को हटाना आपके ब्लॉग के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद होता है। blogger के past की URL में से date को हटाने पर कुछ फायदे जो नीचे निम्नलिखित रुप से दिए गए हैं।
1. ब्लॉग की पोस्ट URL में से डेट को हटाना जिसका सबसे पहला फायदा URL छोटा हो जाता है और दिखने में अच्छा दिखाई देगा।
2. अपने ब्लॉगर की पोस्ट के URL को edit करने के पश्चात URL प्रोफेशनल दिखाई देगा।
3. आपका पोस्ट जिसका URL बेहतरीन होने के कारण rank होने में भी सहायता मिलेगी।
4. इसके अलावा ब्लॉग की पोस्ट URL मै से तारीख को हटाने पर लोगों को आपकी वेबसाइट word press पर है। या blogger पर है इसके बारे में मालूम नहीं पड़ेगा।
Blogger की post parmalink का date remove करने का नुकसान
ब्लॉगर के पोस्ट की url से date को निकालना कोई जरूरी नहीं है। blogger की parmalink को edit करके date को हटाना कई तरीके से नुकसान दायक है। इसके कुछ नुकसान नीचे निम्नलिखित रुप से दिये गए हैं।
1. अरे आपका ब्लॉगर पर पोस्ट पहले से index हो चुका है और उसके पश्चात आप उस पोस्ट की parmalink में से डेट को remove करते हैं। तो google द्वारा आपके post को हटा दिया जाएगा और आपको traffic का नुकसान हो सकता है।
2. ब्लॉगर के पोस्ट parmalink में से date को हटाना जिसका सबसे बड़ा नुकसान आपके SEO को बुरी तरह से प्रभावित करता है।
3. अपने ब्लॉगर के पोस्ट parmalink समय से तारीख हटाने पर 404 Error भी आ सकती है।
दोस्तों आपको यदि यह आर्टिकल Useful लगा है तो कमेंट करके जरूर बताएं।