भारत में लगभग 550 मिलियन इंटरनेट यूजर के साथ डिजिटल मार्केटिंग की इंडस्ट्री लगातार विकास करती जा रही है। Top Digital Marketing Institutes in India
भविष्य में यह आंकड़ा और भी ज्यादा बढ़ने की उम्मीद है, क्योंकि अभी भी भारत के कई गांवों में इंटरनेट की पहुंच इतनी तगड़ी नहीं है जितनी बाकी अन्य क्षेत्रों में हैं।
ऐसे सूरते हाल में विद्यार्थियों के सामने डिजिटल मार्केटिंग के क्षेत्र में एक बेहतर और सुनहरा भविष्य बनाने के विकल्प बहुत पुख्ता हो जाते हैं।
आज देश के युवा डिजिटल मार्केटिंग के क्षेत्र को एक मजबूत कैरियर के विकल्प के विकल्प के रूप में देख रहे हैं।
ऐसे में आज हम आपके लिए लेकर आए हैं Top Digital Marketing Institutes in India.
- यह भी पढ़िए :– How to Solve Submitted URL Has Crawl Issue in 2021
जिसमें हम बात करेंगे भारत के 10 ऐसे बेहतरीन डिजिटल मार्केटिंग इंस्टीट्यूट के बारे में जिनमें पढ़ाई करके आप डिजिटल मार्केटिंग के क्षेत्र में अपना एक मजबूत कैरियर बना सकते हैं.
Top Digital Marketing Institutes in India
Internet Profits
Internet Profits भारत में डिजिटल मार्केटिंग के लिए नंबर वन Institutes है।
यह Institutes सिखाता है कि किस तरीके से डिजिटल मार्केटिंग में प्रॉफिट को बढ़ाने के लिए लोकल मार्केट का सहारा ले सकते हैं।
Institutes की कोई Offline क्लासेस नहीं है। रिकॉर्डिंग वीडियो के जरिए स्टूडेंट को ट्रेनिंग देते हैं। इनका एक फेसबुक ग्रुप भी है जिसमें सारे स्टूडेंट एक दूसरे से जुड़े रहते हैं।
स्टूडेंट्स अपने डिजिटल यात्रा की शुरुआत कर सके इसके लिए यह Institutes इन को फ्री होस्टिंग की सुविधा भी देती है।
Delhi School of Internet Marketing (DSIM)

दिल्ली स्कूल ऑफ इंटरनेट मार्केटिंग अपने स्टूडेंट्स को लाइव ट्रेनिंग क्लासेस करवाती है। इस इंस्टीट्यूट में डिजिटल मार्केटिंग के गुर सीखने के लिए देशभर से स्टूडेंट आते हैं।
- यह भी पढ़िए :– How To Remove Date From Blogger Post URL in Hindi 2020
इस इंस्टीट्यूट में वर्किंग प्रोफेशनल, जॉब सीकर्स वेबसाइट, Owner सभी को एक साथ डिजिटल मार्केटिंग के एक्सपर्ट के जरिए यह सिखाया जाता है कि किस तरीके से अपनी वेबसाइट में ट्रैफिक लाना है, किस तरह से अपनी सेल को बढ़ाना है।
NIIT Digital Marketing

एनआईआईटी भारत की एक नामी-गिरामी ट्रेनिंग Institutes है एनआईआईटी डिजिटल इंडिया वह पहली Institutes है, जिसने 2012 में डिजिटल मार्केटिंग का पहला कोर्स लांच किया था।
Institutes के द्वारा ऑनलाइन ट्रेनिंग नहीं करवाई जाती है, बल्कि आपको ट्रेनिंग Institutes पर उपस्थित रहकर ट्रेनिंग लेनी होगी।
पूरी ट्रेनिंग एक लाइव स्ट्रीम वीडियो के जरिए कराई जाती है। Institutes का कहना है कि इनके पास 40000 डिजिटल मार्केटिंग प्रॉफेशनल की टीम है।
SimpliLearn.com

SimpliLearn.com एक एजुकेशन और ट्रेनिंग Institutes है जिस जो कि बेंगलुरु में स्थित है। इनका एक ऑफिस टेक्सास में भी है।
इस वक्त इनके जरिए करीब 100 सर्टिफाइड कोर्स करवाए जाते हैं स्टूडेंट की जरूरत और सहूलियत के हिसाब से Institutes ऑनलाइन और ऑफलाइन ट्रेनिंग उपलब्ध करवाता है।
SimpliLearn.com की स्थापना 2009 में कृष्ण कुमार ने की थी। शुरुआत में यह सिर्फ एक ब्लॉग था जिसमें कुछ हेल्पफुल टिप्स दी जाती थी।
लेकिन आगे चलकर ट्रेनिंग Institutes के रूप में काम करने लगी। इंस्टीट्यूट से डिजिटल मार्केटिंग का एडवांस कोर्स करने की फीस 49999 है, जिसमें टैक्स का चार्ज अलग से लगेगा इसमें 7 से अधिक कोर्सों की ट्रेनिंग दी जाएगी।
AIMA

ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन ने भी डिजिटल दिव्या के साथ मिलकर के डिजिटल मार्केटिंग का एक कोर्स लॉन्च किया है जिसमें स्टडी मैटेरियल डिजिटल दिव्या की तरफ से उपलब्ध करवाया जाएगा।
इसमें ट्रेनिंग प्रोग्राम सप्ताह आखिरी दिनों में यानी कि शनिवार और रविवार को करवाया जाएगा, जिसमें 4 घंटे की ऑनलाइन क्लासेज चलेगी।
Digital Divya

डिजिटल दिव्या एक आर्गेनाईजेशन है जो कि मुख्य रूप से डिजिटल मार्केटिंग की ट्रेनिंग देने के लिए ही जानी जाती है।
इस Institutes की स्थापना 2009 में दिलीप चोपड़ा और कपिल नागरा के द्वारा की गई थी। डिजिटल दिव्या 250 से भी ज्यादा ट्रेनिंग प्रोग्राम उपलब्ध करवाती है।
इनके द्वारा जितने भी कोर्स उपलब्ध करवाए जाते हैं उनमें Certified Digital Marketing Master Course सबसे महत्वपूर्ण कोर्स माना जाता है। इस कोर्स की फीस ₹49900 है जिसमें सर्विस चार्जेस अलग से लगते हैं।
Digital Academy India

Digital Academy India भारत की एक प्रमुख डिजिटल मार्केटिंग की ट्रेनिंग Institutes है। डिजिटल मार्केटिंग के क्षेत्र में इन्होंने अभी तक करीब 5000 से ज्यादा लोगों को ट्रेनिंग दी है।
हालांकि इसके कुछ कोर्स Digital Divya के द्वारा भी करवाए जाते हैं क्योंकि Digital Divya ने इस Institute को अपने अंडर में ले लिया है।
EDUKART
भारत में जितनी भी ऐसी Institutes है जो कि डिस्टेंस लर्निंग करवाती हैं और उस को प्रमोट करते हैं उनमें से EDUKART सबसे ऊपर है।
EDUKART भारत में डिस्टेंस लर्निंग कोर्सेज के लिए जानी जाती है इसका मुख्यालय दिल्ली में स्थित है।
एडुकार्ट डिजिटल मार्केटिंग के ऊपर 6 माह का ऑनलाइन डिस्टेंस लर्निंग कोर्स करवाती है जो कि इंटरनेट एंड मोबाइल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के द्वारा सर्टिफाइड कोर्स होता है।
- यह भी पढ़िए :– WordPress par Website Kaise banaye | Complete Guide
इस कोर्स के मदद से कोई भी डिजिटल मार्केटिंग से जुड़ी कई बारीकियों को समझ सकता है, और उनको अपने बिजनेस में उपयोग करके बिजनेस के बढ़ा सकता है।
इसके साथ यदि किसी की वेबसाइट है तो फिर वेबसाइट पर ट्रैफिक बढ़ा सकता है।
Institute of Digital Marketing
हमारे इस सूची में नौवें नंबर पर Institute of Digital Marketing है। Search Engine Optimization (SEO), Social Media Optimization (SMO), Video Marketing, Social Media Marketing (SMM), Affiliate Marketing, Search Engine Marketing (SEM) and Inbound Marketing जैसे तमाम कोर्सेज कर सकते हैं।
यह सभी कोर्स मुंबई के कई महत्वपूर्ण इलाकों जैसे थाने, दादर, नवीमुंबई के साथ पुणे के कुछ जगहों में करवाये जाते हैं।
इन कोर्स को करने के बाद Digital Marketing की स्किल बहुत बेहतर हो जाएगी, जिसके बाद डिजिटल मार्केटिंग का उपयोग करके आप अपने बिजनेस को ना सिर्फ बढ़ा सकते हैं बल्कि एक नए मुकाम पर भी पहुंचा सकते हैं।
Learning Catalyst
वेब से जुड़ी हुई बारीकियां सीखनी है तो आपको Learning Catalyst में एडमिशन लेना चाहिए।
यह Institutes इस वक्त मुंबई में स्थित है। डिजिटल मार्केटिंग के कोर्स में Institutes कई सारी चीजों को भी सिखाता है।
जैसे कि यदि आप डिजिटल मार्केटिंग क्षेत्र में फ्रीलांसिंग करना चाहते हैं या DigitalMarketing के क्षेत्र में आप एक जॉब ढूंढ रहे हैं तो भी इस Institutes की सहायता से आप जॉब पा सकते हैं।
यह एक ऐसा Institutes है जिसमें डिजिटल मार्केटिंग की सारी चीजों को पर्याप्त मात्रा में सिखाया जाता है।
मुझे आशा है कि Top Digital Marketing Institutes in India की इस लिस्ट के बाद आपको काफी मदद मिलेगी।
Comments
Hello there to everyone, here everybody is sharing such information, so it’s fussy to see this webpage, and I used to visit this blog day by day
PMP course in malaysia
Nice article. I liked very much. All the information given by you are really helpful for my research. keep on posting your views.